logo

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के प्रचार मामले में प्रकाश राज सहित इन 25 स्टार्स पर केस दर्ज 

PRAJ20.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
साउथ फिल्म इंडस्ट्री और आंध्र प्रदेश सरकार एक बार फिर आमने-सामने हैं। हाल ही में अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद अब 25 सिनेमा सितारों पर ऑनलाइन बेटिंग ऐप के प्रचार में शामिल होने का आरोप लगा है। इस सूची में राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मंचु लक्ष्मी सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। यह मामला कारोबारी फणीन्द्र शर्मा की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि इन सितारों ने सोशल मीडिया विज्ञापनों के जरिए अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया। एफआईआर के अनुसार, इन ऐप्स के कारण कई परिवार आर्थिक संकट में फंस गए हैं, खासकर निम्न-मध्यम वर्ग के लोग।


शिकायतकर्ता फणीन्द्र शर्मा का कहना है कि वह भी इस सट्टेबाजी में लिप्त हो गए थे, लेकिन परिवार की चेतावनी के बाद उन्होंने खुद को इससे अलग किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सेलिब्रिटीज ने मोटी रकम लेकर इन प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया, जिससे आम लोग इस जाल में फंस गए और अपनी मेहनत की कमाई गवां बैठे। सरकार के इस कदम पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ दमनकारी कार्रवाई करार दिया। इससे पहले, अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज होने पर भी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मुलाकात करनी पड़ी थी, जहां उन्होंने कहा था कि सरकार फिल्म इंडस्ट्री के साथ खड़ी है लेकिन कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा।
अब देखना यह होगा कि क्या सरकार इस मामले में सख्ती दिखाएगी या फिल्म इंडस्ट्री के दबाव में कोई नया रुख अपनाएगी।


 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest