logo

आमिर खान ने बर्थडे पर किया लव-लाइफ का खुलासा, गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग रिश्ते को परिवार ने दी मंजूरी

8988.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। इसमें आकर्षण का प्रमुख केंद्र है उनका नया रिलेशनशिप। बता दें कि, हाल ही में आमिर ने गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ता होने की बात पर मुहर लगा दी है। बीते 14 मार्च को गौरी स्प्रैट आमिर के 60वें जन्मदिन पर उनके साथ नजर आईं थीं। इसी दौरान खुलासा हुआ कि दोनों पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 25 साल से आमिर को जानती हैं गौरी
मिली जानकारी के अनुसार, गौरी स्प्रैट आमिर की टीम के साथ काम करती हैं। गौरी उन्हें 25 साल से जानती हैं। मीडिया से बात करते हुए गौरी ने बताया कि उन्होंने आमिर की केवल 2 फिल्में देखी हैं – 'दंगल' और 'लगान'। इसके बाद उन्होंने यह भी शेयर किया कि उन्हें अपने पार्टनर में क्या गुण चाहिए थे और क्यों आमिर उन्हें पसंद आए। गौरी ने कहा, "मुझे ऐसा साथी चाहिए था जो दयालु, सज्जन और परवाह करने वाला हो," जिस पर आमिर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "और इतना सब होने के बाद, तुम्हें मैं मिल गया?"रिश्ते को रखना चाहते थे निजी
आपको बता दें कि आमिर खान की और किरण राव के तलाक के बाद यह अफवाहें तेज हो गई थीं कि आमिर की जिंदगी में कोई खास व्यक्ति जरूर है। हालांकि, आमिर ने अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से दूर रखा था और गौरी से मिलवाने के दौरान भी यह कहा कि कोई उनकी तस्वीर न ले। वह अपने रिश्ते को निजी रखना चाहते थे। इसके बावजूद आमिर के पूरे खान परिवार ने गौरी को खूब पसंद किया है।

Tags - Aamir Khan Gauri Spratt Relationship Entertainment News National News Latest News Breaking News