logo

ए आर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती; सीने में दर्द की है शिकायत

ar.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मशहूर संगीतकार और गायक ए आर रहमान को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में एडमिट किया गया है। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। गायक को रविवार सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उनकी एन्जियोग्राफी, ECG और ईकोकार्डियोग्राम जैसे कई टेस्ट किए गए।

विदेश से लौटने के बाद हुई परेशानी
बताया जा रहा है कि रहमान को यह परेशानी विदेश यात्रा से लौटने के बाद शुरू हुई थी। इस दौरान शुरुआत में उन्हें गर्दन में दर्द हुआ। इसके बाद में यह दर्द उनके सीने तक फैल गया। जब दर्द बढ़ने लगा, तो उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी सेहत की जल्दी सुधार की दुआ कर रहे हैं।

निजी जिंदगी को लेकर भी रहे चर्चित
जानकारी हो कि पिछले साल नवंबर में रहमान अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने अपनी पत्नी सायरा बानो से 29 साल की शादी के बाद अलग होने का ऐलान किया था। वहीं, हाल ही में सायरा बानो की सर्जरी भी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने रहमान को अपनी मदद के लिए धन्यवाद दिया था।

ए आर रहमान की ये फिल्में हैं कतार में
बात अगर उनके करियर की करें, तो एआर रहमान की दो फिल्में इस साल रिलीज हुई हैं। इनमें से विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। वहीं, दूसरी फिल्म कधालिक्का नेरामिल्लई को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इन फिल्मों में उनके संगीत की काफी तारीफ की गई। इसके साथ ही उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह मणिरत्नम के साथ ठग लाइफ के म्यूजिक पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा लाहौर 1947, तेरे इश्क में, रामायण और RC16 जैसी प्रोजेक्ट्स भी लाइन में शामिल हैं।

Tags - AR Rahman Hospitalised Health Deteriorated Chest Pain Entertainment News National News Latest News Breaking News