logo

Sushant Singh Rajput Case : CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट 

SUSHANT.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले में 4 साल बाद सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और इसमें कोई साजिश नहीं थी। जानकारी हो कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी से लटका मिला था। इसके बाद उनके पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया था। मामला सीबीआई को सौंपा गया, जिसने रिया और उनके करीबियों से पूछताछ की, मेडिकल रिकॉड की जांच की और फोरेंसिक रिपोर्ट का विश्लेषण किया। 

सीबीई की रिपोर्ट के अनुसार सुशांत की मौत आत्महत्या थी और इसके पीछे कोई साजिश नहीं पाई गयी। फोरेंसिक रिपोर्ट ने जहर देने या गला घोटने जैसी आशंकाओं को खारिज किया। रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला, जिससे उन्हें क्लीन चिट मिल गयी। अब मुंबई की विशेष अदालत तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या आगे जांच की जरूरत है। रिया चक्रवर्ती के वकील ने सीबीआई की विस्तृत जांच के लिए एजेंसी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि रिया को आखिरकार न्याय मिला है।  


 

Tags - National News Bollywood News Sushant Singh Rajput Rhea Chakraborty Sushant Singh Rajput Case CBI Closure Report Clean Chit