logo

विक्की कौशल की 'Chhava' ने तोड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, जल्द 'स्त्री 2' को भी छोड़ेगी पीछे 

r5ty.jpg

द फॉलोअप डेस्क
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। अब यह फिल्म राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ के रिकॉर्ड को भी चुनौती देती नजर आ रही है। बता दें कि ‘स्त्री 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 597 करोड़ और 99 लाख की कमाई की थी। जबकि ‘छावा’ अब तक 570 करोड़ और 65 लाख की कमाई कर चुकी है। 

फिल्म को मिली शानदार शुरूआत
मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म के पहले हफ्ते में शानदार 219 करोड़ 25 लाख का कारोबार हुआ था, दूसरे हफ्ते में 180 करोड़ 25 लाख, तीसरे हफ्ते में 84 करोड़ 5 लाख और चौथे हफ्ते में करीब 56 करोड़ की कमाई की। हालांकि, यह भी सच है कि अब यह फिल्म अपनी आखिरी सांसे ले रही है। लेकिन फिर भी हाल की कमाई को देखकर उम्मीद की जाती है कि यह फिल्म ‘स्त्री 2’ के कलेक्शन को पार कर सकती है।क्या ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी छावा
जानकारी हो कि इस हफ्ते सोमवार से बुधवार तक ‘छावा’ ने 8 करोड़ रूपये की कमाई की है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म और कितने करोड़ की कमाई कर पाती है। हालांकि, कुछ फैंस का मानना है कि शायद यह फिल्म ‘स्त्री 2’ के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन इसका जवाब वक्त ही दे पाएगा।

बहरहाल, एक बात तो साफ है कि ‘छावा’ जैसी फिल्मों को रोज-रोज नहीं देखा जाता। दर्शकों का जो प्यार इस फिल्म को मिला है, वह किसी और फिल्म को नहीं मिल पाता। अगर बॉलीवुड ऐसी और फिल्मों का निर्माण करे, तो शायद लोगों का विश्वास फिल्म जगत पर फिर बढ़े। 

Tags - Vicky Kaushal Chhava Box Office Record Entertainment News National News Latest News Breaking News