logo

IPL की बुनियाद रखनेवाले ललित मोदी ने छोड़ी भारतीय नागरिकता, कहा- मेरे खिलाफ कोई केस नहीं, सब मीडिया की उपज

LALIT009.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने भारतीय नागरिकता त्याग दी है और प्रशांत महासागर में स्थित छोटे द्वीपीय देश वानुआतु की नागरिकता ग्रहण की है। उन्होंने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन जमा किया है। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि ललित मोदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी और उनके पासपोर्ट सरेंडर के आवेदन की जांच मौजूदा नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार की जाएगी। इधर, मोदी ने कहा है कि उनके खिलाफ भारत में कोई केस दर्ज नहीं है, ये सब भारतीय मीडिया की उपज है। 

वानुआतु की नागरिकता प्राप्त करने के लिए ललित मोदी ने 'गोल्डन पासपोर्ट' कार्यक्रम का उपयोग किया, जो निवेश के माध्यम से नागरिकता प्रदान करता है। इस कार्यक्रम के तहत, लगभग 1.3 करोड़ रुपये के निवेश से नागरिकता हासिल की जा सकती है, जो 30 से 60 दिनों के भीतर प्रोसेस होती है। वानुआतु के पासपोर्ट से 113 देशों में वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा मिलती है, और यह देश टैक्स हेवन के रूप में भी जाना जाता है, जहां व्यक्तिगत आयकर, पूंजीगत लाभ कर, विरासत कर और संपत्ति कर नहीं लगते हैं। 
ललित मोदी पर मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन के आरोप हैं, जिनके चलते वे 2010 से भारत से बाहर हैं। भारतीय अधिकारियों ने उनके प्रत्यर्पण के प्रयास किए हैं, लेकिन अब वानुआतु की नागरिकता लेने के बाद ये प्रयास और भी जटिल हो सकते हैं। 


 

Tags - Internationa। Internationa। News Big Internationa। News Breaking