द फॉलोअप डेस्क
पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र में 2 नंबर टाउन इलाके में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना हुई। यहां 19 साल की युवती ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। युवती की पहचान लक्ष्मी रानी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवती ने बाथरूम में जाकर अपने ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली। हादसे के वक्त वह घर पर अकेली थी।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब 5:30 बजे की है। जैसे ही बाथरूम से धुआं निकलता दिखा, पड़ोसियों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर शहर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर युवती को बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। लक्ष्मी बुरी तरह जल चुकी थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
लक्ष्मी के पिता रोशन कुमार शर्मा का पहले ही निधन हो चुका था। परिवार की देखरेख उसके चाचा विरेंद्र कुमार शर्मा कर रहे थे। वीरेंद्र ने बतााय कि लक्ष्मी बिल्कुल सामान्य थी और सुबह मंदिर भी गयी थी। साथ ही उसकी स्नातक की परीक्षा भी चल रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि लक्ष्मी ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है। साथ ही लड़की का मोबाइल जब्त कर लिया गया है, ताकि मौत की वजह का पता लगाया जा सके। थाना प्रभारी ने कहा कि हर पहलु से जांच की जा रही है। वहीं घटना के बाद परिवार में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।