logo

रामनवमी पर हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना संग की तपोवन मंदिर में पूजा, राज्यवासियों के सुख-समृद्धि की कामना

kal00061.jpg

रांची
रामनवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री दंपति ने पहले मुख्यमंत्री आवास स्थित मंदिर में विधिवत पूजा कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। इसके बाद दोनों तपोवन मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान राम की पूजा कर जनता की भलाई और प्रदेश की उन्नति के लिए कामना की। रामनवमी के इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान राम का आदर्श और त्याग हम सभी को प्रेरणा देता है। पूरे प्रदेश में रामनवमी का उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।

क्या कहा सीएम ने 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी श्रद्धा, भक्ति, उत्साह, उमंग और खुशी के साथ हम रामनवमी महापर्व मना रहे हैं । यह भगवान श्री राम के प्रति हमारी असीम श्रद्धा एवं आस्था का परिचायक है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर प्रांगण में श्री राम जानकी की पूजा- अर्चना करते हैं। हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें, रामनवमी महापर्व यही संदेश देता है।

 इस अवसर पर श्री राम जानकी तपोवन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत ओमप्रकाश शरण एवं सदस्य प्रणय कुमार, केंद्रीय समिति श्री महावीर मंडल, रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव, श्री राम -जानकी तपोवन मंदिर ट्रस्ट तथा श्री महावीर मंडल, केंद्रीय समिति के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest