रांची
रांची में आयोजित भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का शनिवार को समापन हो गया। 10 फरवरी से शुरू हुई इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर की 28 पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया। तेलंगाना पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता, जबकि आंध्र प्रदेश पुलिस ने दूसरा स्थान हासिल किया। झारखंड पुलिस ने एक गोल्ड और चार सिल्वर पदक अपने नाम किए, जो उनके लिए गर्व का क्षण रहा। इस प्रतियोगिता के दौरान मध्य प्रदेश के स्वान दस्ते ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि तमिलनाडु की टीम ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री ट्रॉफी तेलंगाना पुलिस ने जीती, और डॉग स्क्वायड प्रतियोगिता में बीएसएफ की टीम विजेता रही।
साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन में तेलंगाना की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि आंध्र प्रदेश पुलिस दूसरे और झारखंड पुलिस तीसरे स्थान पर रही। पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में तमिलनाडु पुलिस को पहला और आंध्र प्रदेश पुलिस को दूसरा स्थान मिला।
आईटी और कंप्यूटर अवेयरनेस प्रतियोगिता में आईटीबीपी की टीम ने जीत हासिल की, और बीएसएफ दूसरे स्थान पर रही। एंटी सबोटेज चेक में तेलंगाना की टीम विजेता बनी, जबकि एसपीजी की टीम दूसरे नंबर पर रही। बेस्ट डॉग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के स्वान दस्ते ने गोल्ड मेडल जीता।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें राइफल रिवाल्वर शूटिंग, बैंड प्रतियोगिता, साइंटिफिक और क्राइम इन्वेस्टिगेशन, पुलिस फोटोग्राफी, कंप्यूटर अवेयरनेस, श्वान दस्ते की प्रतियोगिता, विधि विज्ञान परीक्षा, और पुलिस वीडियोग्राफी सहित अन्य प्रमुख क्षेत्र शामिल थे। इन सभी प्रतियोगिताओं में देशभर की पुलिस टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
इस प्रकार, भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट ने न केवल पुलिस अधिकारियों की दक्षता और प्रशिक्षण को बढ़ाया, बल्कि उन्हें एक-दूसरे से सीखने और सहयोग करने का भी अवसर प्रदान किया।