logo

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक रहा : भाजपा

bjpnews.png

पटना

बिहार भाजपा के वरीय नेता व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज विश्व लीडर के रूप में नरेंद्र मोदी स्थापित हैं। उन्होंने कहा कि हर कोई उनकी बातों को ध्यान से सुनता है और उस पर अमल भी करता है। प्रधानमंत्री का अमेरिका दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। 26/11 के दोषी तहबुर राणा को अमेरिका ,भारत को सौंपने वाला है, यह सपना प्रधानमंत्री के कारण ही सच होने वाला है।

यही नहीं एफ 35 फाइटर विमान जो पांचवीं पीढ़ी की आधुनिक लड़ाकू विमान है वह भी भारत को अमेरिका से मिलने वाला है। पहले से हमारे पास फ्रांस की आधुनिक लड़ाकू विमान राफेल है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते हैं। ऐसे वैश्विक लीडर के सामने देश सभी चुनौतियों को आसानी से पार करते हुए आधुनिक भारत, विकसित भारत का सपना साकार करने में लगा है। उन्होंने कहा कि अभी वर्ष की शुरुआत ने हमने दिल्ली का चुनाव जीता है और इस वर्ष के अंत होने से पहले बिहार का चुनाव  भी हम लोग जीतेंगे। केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में एनडीए गठबंधन के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में  यह चुनाव लड़ा जाएगा और 225 से अधिक सीटें जीतकर बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाएंगे।

 

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi Bihar।atest