logo

मंत्री संजय प्रसाद यादव पहुंचे चतरा, कोल परियोजनाओं के रैयतों के पुनर्वास और मुआवजा पर की चर्चा

SABJAY15.jpg

रांची

झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव आज चतरा पहुंचे। उनके आगमन पर उपायुक्त रमेश घोलप ने आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपायुक्त चतरा, महाप्रबंधक एन.टी.पी.सी. (मगध संघ मित्रा क्षेत्र, आम्रपाली चन्द्रगुप्त, अशोका, पूर्णाडीह) और अन्य संबंधित निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधिगण, रैयत तथा विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान मंत्री ने परियोजना क्षेत्र में चलने वाले वाहनों, खनिज कार्यों, परियोजनाओं में कार्यरत कर्मियों, रैयतों के पुनर्वास और मुआवजा भुगतान पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों को मिलने वाले लाभ, कितने मजदूर कार्यरत हैं, कितने मजदूर स्थानीय हैं, और उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं, जैसे पेयजलापूर्ति इत्यादि पर भी जानकारी ली। 

मंत्री ने अधिकारियों को परियोजना के कार्यों में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने, नियमों के तहत मानदेय और सुविधाएं प्रदान करने के संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने निर्देश दिया कि परियोजना क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों की संख्या और उनके स्थानीय होने की जानकारी एक सूची के रूप में प्रस्तुत की जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें नियमसंगत सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। बैठक में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, उप विकास आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम समेत अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive