हजारीबाग
झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी के. राजू ने सोमवार को हजारीबाग में चार जिलों के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा के दौरान कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की। बैठक में खुलासा हुआ कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बजाय अन्य दलों के लिए काम किया। इस पर के. राजू ने स्पष्ट किया कि ऐसे गद्दारों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सम्मान और प्रशासनिक उपेक्षा का मुद्दा
कार्यकर्ताओं ने शिकायत की कि उन्हें संगठन में उचित सम्मान नहीं मिल रहा है और प्रशासन भी उन्हें नजरअंदाज कर रहा है। इस पर प्रभारी ने आश्वासन दिया कि 20 सूत्री कार्यक्रम को मजबूती से लागू किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी कांग्रेस विधायक महीने में एक बार कार्यकर्ताओं और प्रशासन के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा, चार मंत्रियों को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे संगठन को मजबूत किया जा सके। यह बैठक पार्टी की आगामी रणनीति को धार देने और चुनावी कमजोरियों को दूर करने के उद्देश्य से की गई थी।