रांची
विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने आज खेल बटालियन गठन की मांग उठाई। साथ ही जिला और राज्यस्तरीय खिलाड़ियों की भी सीधी नियुक्ति और आर्थिक संवर्धन करने की मांग उठाई। इसके जवाब में खेल मंत्री ने कहा, बटालियन गठन का प्रस्ताव पहली बार आया है, इसपर सभी पहलुओं पर मंथन करने के बाद नीतिगत निर्णय होगा। वर्तमान परिस्थितियों राज्य व जिला स्तरीय खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति देने संभव नहीं। आर्थिक संवर्धन का प्रयास भी किया जायेगा।