logo

फर्जी तरीके से CCA लगाना अफसर को पड़ा भारी, हाइकोर्ट के निर्देश पर देना पड़ा जुर्माना

PP0015.jpg

नालंदा
 नालन्दा जिले के JDU नेता रिशु कुमार पर गलत तरीके से क्रिमिनल कंट्रोल एक्ट CCA लगाना नालंदा DM शशांक शुभंकर को भारी पड़ गया है। इस मामले में JDU नेता रिशु कुमार ने DM के आदेश को हाइकोर्ट में चुनौती देते हुए मात्र 07 दिन में ही DM के आदेश के विरुद्ध स्टे ऑर्डर ले लिया। सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट ने नालंदा DM के द्वारा रिशु कुमार पर लगाए CCA को गलत ठहराते हुए उसे रद्द कर दिया और जुर्माने के तौर पर 5000 रुपया जुर्माना देने का आदेश दिया। लेकिन, निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी DM द्वारा न्यायालय के आदेश  की अवेहलना की गयी। पुनः DM को हाइकोर्ट द्वारा निर्देश मिला कि 14 फ़रवरी के पहले ये राशि रिशु कुमार को दें, अन्यथा अवमानना की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस बीच 13 फरवरी को रिशु कुमार को नालंदा DM ने कर्मचारी द्वारा 5000 रुपये का चेक भिजवा दिया। रिशु कुमार ने कहा कि इस फैसले से न्यायपालिका पर उनका भरोसा और मजबूत हुआ है।

 

 

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi Bihar।atest