द फॉलोअप डेस्क
राज्य में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्कूल बैग वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपूर्तिकर्ता ने बैग की आपूर्ति जिलों को प्रारंभ कर दी है और वर्ष 2025-26 में कुल 37,68,118 बच्चों को स्कूल बैग मिलेगा। ये बैग राज्य सरकार द्वारा कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को वितरित किए जाते हैं। पहले दो वर्ष तक बच्चों को बैग दिया जाता था, लेकिन अब प्रत्येक वर्ष बच्चों को बैग दिया जाएगा।
कक्षा एक के 3,96,695, कक्षा दो के 5,53,484, कक्षा तीन के 4,95,719, कक्षा चार के 4,96,976, कक्षा पांच के 4,95,785, कक्षा छह के 4,21,946, कक्षा सात के 4,23,759 और कक्षा आठ के 4,83,754 बच्चों को बैग दिया जाएगा। नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा।
स्कूल बैग वितरण के अलावा, बच्चों के किताब वितरण की प्रक्रिया भी अगले माह से शुरू हो जाएगी। किताब का टेंडर फाइनल हो गया है और प्रिंटर को वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। किताब की आपूर्ति भी अगले माह से शुरू हो जाएगी। प्रिंटर प्रखंड मुख्यालय तक किताबें पहुंचाएंगे, और प्रखंड मुख्यालय से विद्यालय अपने स्तर से किताबें प्राप्त करेंगे। राज्य में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबें दी जाती हैं।