द फॉलोअप डेस्कः
गुमला जिले के चेटर सरना टोली में मंगलवार रात एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात श्याम सुंदर प्रसाद के घर में उस वक्त हुई जब उनका परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए खोरा गांव गया हुआ था। श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि वे 29 अप्रैल की शाम 6 बजे पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगाकर समारोह में गए थे। अगली सुबह 30 अप्रैल को जब वे लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।
चोरों ने घर के गोदरेज और बक्से को तोड़कर सोने के मंगलसूत्र, चेन, नाक-टॉप, कान की बाली सहित करीब 7 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। इसके अलावा घर में रखे 1 लाख 20 हजार रुपये नकद भी गायब थे। कुल मिलाकर चोरी गई संपत्ति की कीमत 8 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। श्याम सुंदर प्रसाद ने इस घटना की शिकायत बुधवार को सदर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।