द फॉलोअप डेस्कः
पटना के गौरीचक इलाके में देर रात एक झोपड़ी में आग लग गई। आग में जिंदा जलने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे घायल हैं। मृतकों की पहचान सन्नी कुमार(8) और आदित्य कुमार(4) के तौर पर हुई है। घटना जनकपुर मोड़ के पास की है। पीड़ित सुधीर नट और विजेंद्र नट ने बताया हमलोग यहां पर झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ कई सालों से रह रहे हैं। देर रात हमलोग सभी सो रहे थे। इस दौरान झोपड़ी में आग लग गई। चंद मिनटों में आग की लपटें चारों ओर फैल गई। आसपास की 2 झोपड़ियों को भी अपने चपेट में लिया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान आग की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत हो गई।
मामले की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि आग कैसी लगी, इसकी जांच की जा रही है। खाना बनाने के बाद चूल्हे में बची चिंगारी से आग लग सकती है। हालांकि जांच के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा। शव को पोस्टमार्टमम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है।