logo

मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, 3 CSC संचालकों के खिलाफ कार्रवाई 

मंईया.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। प्रशासन ने गड़बड़ी करने वाले 3 सीएससी संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड में इस योजना में अनियमितता के चलते 3 सीएससी संचालकों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, अबुआ आवास योजना में अयोग्य लाभुकों को घर देने के आरोप में पंचायत सचिव शशि कुमार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, मझिआंव प्रखंड में धान खरीद में गड़बड़ी के आरोप में रामपुर पैक्स अध्यक्ष रविंद्र सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने इस कार्रवाई के बाद स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकार की योजनाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले भी एक सीएससी संचालक ने खुद को महिला बताकर मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठा लिया था। प्रशासन ने उस पर कार्रवाई करते हुए ब्याज सहित पूरा पैसा वसूला था। अब हाल ही में 3 और सीएससी संचालकों पर कार्रवाई हुई है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Mainiyan Samman Yojana disturbance