logo

महाधिवक्ता ने की राज्य सरकार की सराहना, कहा-अब एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए  भी पहल की जाएगी  द फॉलोअप डेस्क 

advocate1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बुधवार को  हाईकोर्ट स्थित सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन राज्य सरकार की सराहना की। महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि वकीलों के लिए शुरू की गई योजनाओं से वे बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 164 वकील पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं। नए वकीलों को पहले प्रति महीने 1 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर अब 5 हजार रुपए किया गया है।

महाधिवक्ता ने यह भी बताया की 7 जनवरी को मुख्यमंत्री ने वकीलों से सीधा संवाद किया था। यहां उन्होंने वादा किया था कि वे उन्हें स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा से जोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया और झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां वकीलों को सरकार अपनी योजनाओं से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है।

महाधिवक्ता ने जिला बार संघ और वकीलों के हित में कार्यरत अन्य संघों से आग्रह किया है कि वे राज्य के सभी वकीलों को सरकार की योजनाओं से जोड़ें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की दिशा में भी पहल की जाएगी।


 

Tags - राज्य सरकार महाधिवक्ता एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट State Government Advocate General Advocate Protection Act