logo

माता के निधन के बाद बेटे ने भी दी जान, बोला "मेरी मां नहीं रही तो मैं भी नहीं रहूंगा"

ेपोन39.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बोकारो के चीरा चास कुंज विहार में एक हृदयविदारक घटना घटी। 40 वर्षीय संतोष पांडे ने अपनी माता के अंतिम संस्कार के बाद एक खदान में कूदकर अपनी जान दे दी। यह घटना बुधवार को हुई थी। संतोष की माता का अंतिम संस्कार चास के गरगा नदी के किनारे किया गया था। वहां से घर लौटकर, संतोष ने अपने परिजनों से कहा, "मेरी माता नहीं रही, तो मैं भी नहीं रहूंगा।" इसके बाद, वे घर के पास स्थित एक पुरानी पत्थर की खदान की ओर भागे। उनकी पत्नी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन संतोष नहीं रुके। उन्होंने पानी भरी खदान में छलांग लगा दी। उनकी पत्नी के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और संतोष को खदान से बाहर निकाला। उन्हें तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।