logo

कोडरमा में ऑटो और पिकअप वैन की भिड़ंत, 2 की मौत; 7 घायल

AUTOO.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
कोडरमा के कोडरमा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लोकाई तालाब के पास ऑटो और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झुमरी तिलैया के नरेश नगर से एक ऑटो में सावर होकर 9 लोग डोमचांच जा रहे थे। जैसे ही ऑटो लोकाई तालाब के पास पहुंचा, सामने से आ रही पिकअप वैन से उसकी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी यात्री घायल हो गए। 

घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा थाना की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने मुकेश कुमार और चंदा देवी को मृत घोषित कर दिया। बाकी 7 घायलों का इलाज जारी है। अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों ने बताया कि टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए। पिकअप वैन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन से थाना पहुंचाया और पिकअप वैन चालक से पूछताछ कर रही है। फिलहाल हादसे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। मृतकों के परिवारों में हादसे के बाद कोहराम मच गया है।

Tags - Jharkhand News Koderma News Koderma Latest News Road Accident