द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद के जाने माने यूट्यूबर मनोज डे को योग गुरु बाबा रामदेव ने सम्मानित किया है। मनोज को उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित पतंजलि योगपीठ में बुलाकर बाबा रामदेव ने सम्मान दिया है। मनोज डे को उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया है। दरअसल जिस तरह से एक गरीब परिवार का बेटा आज देश दुनिया में सोशल मीडिया के जरिए नाम कमा रहा है उसी को देखते हुए बाबा रामदेव ने उन्हें बुलाया था। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा भी कि एक युवा है झारखंड से जो बहुत ही तेजस्वी है। सामान्य परिवर में जन्म लेकर शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है। वह बहुत ही सहजता से रहता है। 1 करोड़ लोगों को सोशल मीडिया पर जोड़कर आज सेलिब्रिटी बना है। 16 से 24 साल के लोगों के लिए वह आज प्रेरणा है। वह लोगों से कहता है हौंसला रखो। एक दिन सब अच्छा होगा।
दरअसल झारखंड के धनबाद जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले मनोज डे का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। मनोज के पिता साइकिल की रिपयेरिंग का काम करते थे। जिससे उनके घर का गुजारा चलता था। कभी 200 तो कभी 250 रुपये की कमाई से उनके पिता 6 लोगों का पालन पोषण करते थे। मनोज डे की पढ़ाई-लिखाई गांव के ही एक सरकारी स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने आईटीआई की और गुजरात में एक फैक्ट्री में कार्य करने के लिए पहुंच गए। गुजरात में कुछ दिन काम करने के बाद वह वहां से वापस झारखंड अपने घर आ गए और साइबर कैफे में काम करने के साथ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया। कैफे में काम करने के दौरान उन्हें यूट्यूब से पैसे कमाने का एक वीडियो दिखा। फिर क्या था उन्होंने ठाना की अब वह यूट्यूब से पैसा कमाएंगे।
मगर शुरूआत में उन्हें काफी दिक्कतें आईंय मनोज के तीन यूट्यूब चैनल असफल रहे। उनके सिंगिंग और कॉमेडी चैनल नहीं चले। टेक चैनल से 80 डॉलर कमाए, लेकिन ऐडसेंस अकाउंट डिसेबल हो गया। लेकिन शुरुआती समय में उन्हें नीतियों की सही जानकारी नहीं थी, जिस वजह से वह बुरी तरह हताश हो गए। लेकिन फिर उन्होंने अपने खुद के नाम यानि मनोज डे के नाम से एक बार फिर यूट्यूब चैनल शुरू कर लिया. उस समय उनके पास एक सस्ता स्मार्टफोन था. जिसकी मदद से वे वीडियो बनाते थे। यूट्यूब ने जब उनका चैनल मॉनेटाइज़ किया तब उनके 33 हजार सब्सक्राइबर्स थे। उन्हें पहली बार कमाई 14,000 रुपये मिले थे। इसके बाद चैनल बेहद तेजी से आगे बढ़ने लगा.आज के समय में मनोज डे के चैनल पर 6.8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वह अब यूट्यूब से लाखों रुपये कमाते हैं। जिससे उन्होंने एक घर बनवाया अब कच्चे मकान में रहने वाले मनोज एक बेहद आलीशान घर में रहते हैं। साथ ही उनके परिवार का लाइफस्टाइल भी पूरी तरह से चेंज हो चुका है।