logo

लाठीचार्ज में मृत प्रेम महतो के परिजनों से मिले बाबूलाल मरांडी, कहा- दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई

BL0010.jpg

बोकारो

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को बोकारो के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत धावाटांड़ गांव का दौरा किया। यहां उन्होंने हाल ही में हुए लाठीचार्ज में मारे गए प्रेम कुमार महतो के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।
गौरतलब है कि बीते दिनों बोकारो में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों द्वारा प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में प्रेम कुमार महतो की दुखद मृत्यु हो गई थी। इस घटना को लेकर राज्यभर में आक्रोश का माहौल है।
बाबूलाल मरांडी ने मौके पर जाकर न सिर्फ परिजनों को ढांढस बंधाया, बल्कि घटना की विस्तृत जानकारी भी ली। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से सवाल पूछा कि आखिर शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर इस तरह की बर्बर कार्रवाई क्यों की गई। उन्होंने मांग की कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा मिले। मरांडी ने कहा कि भाजपा मृतक के परिवार के साथ है और न्याय के लिए हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest