logo

BCCL कर्मी ने ट्रेन की पटरी पर सिर रखकर दे दी जान, 5 बेटियों की शादी को लेकर लेकर झेल रहे थे तनाव 

deadbodyyyy2.jpg

धनबाद
झरिया-बलियापुर चांदकुइया कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी हॉलेज ऑपरेटर गणेश यादव (59) ने बलियापुर के रखितपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। वह अपने पीछे 5 पुत्री व एक पुत्र छोड़ गए हैं।  पुत्र अनिकेत यादव ने बताया कि सुबह वह घर से ड्यूटी के लिए बेड़ा कोलियरी निकले थे। 11 बजे जानकारी मिली कि उसके पिता ने रेलवे स्टेशन के पास इस प्रकार की घटना को अंजाम दे दिया है, पोस्टमार्टम के बाद जब उनका शव चांदकुइया कॉलोनी पहुंचा, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। 

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
बताया जाता है कि लगभग 11:50 बजे बांकुड़ा-धनबाद पैसेंजर ट्रेन स्टेशन में आकर रुकी। जैसे ही ट्रेन खुली, बीसीसीएलकर्मी ने रेलवे ट्रैक पर सिर रखकर आत्महत्या कर ली।  हादसे के बाद सिर व धड़ अलग हो गया था। पत्नी डोला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, बेटे-बेटियों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। 

क्या बताया लोगों 

आसपास के लोगों ने बताया कि वह काफी दिनों से पारिवारिक कलह से परेशान थे। उन्होंने काफी कर्ज ले रखा था, जिसे चुका नहीं पाने के कारण बराबर खिन्न रहते थे। उन्होंने हाल के दिनों में किसी से अधिक बातचीत करना भी छोड़ दिया था।


 

Tags - BCCL employee committed suicide   railway Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand