logo

धनबाद : खदान में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका

KHADAN.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद के झरिया क्षेत्र अंतर्गत देव प्रभा आउटसोर्सिंग बस्ताकोला साइड फेस में सोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सबसे पहले शव को मजदूरों ने देखा और इसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी। चूंकि शव खदान के एक दुर्गम स्थान पर फंसा हुआ था, इसलिए बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने सावधानीपूर्वक शव को बाहर निकाला। इसके बाद बीसीसीएल के अधिकारी और झरिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।

आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन का मानना है कि यह मामला हत्या का हो सकता है। उनके अनुसार, हत्या के बाद सबूत छिपाने के उद्देश्य से शव को खदान में फेंका गया होगा। वहीं, पुलिस आत्महत्या की संभावना को भी खारिज नहीं कर रही है और हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। झरिया थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर पहचान की कोशिश कर रही है।