धनबादः
धनबाद के बीसीसीएल एरिया से बमबाजी के घटना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक बीसीसीएल ब्लॉक टू एरिया वन के मुराईडीह कोलियरी में बमबाजी हुई है। फिलहाल आस-पास के एरिया में तनाव का माहौल है। बरोरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही सिंडिकेट विरोधी और सिंडिकेट के बीच आपसी तनाव देखने को मिला था, बात खूनी संघर्ष तक पहुंच गई थी। एक पक्ष विधायक ढुल्लू महतो समर्थक जबकि दूसरा पक्ष कोयला डीओ होल्डर कन्हाई चौहान का बताया जा रहा है। ई-ऑक्सन कोयला उठाव को लेकर यह झड़प दोनों गुटों में हुई है। फिलहाल बीसीसीएल का कोलडंप रणक्षेत्र बन गया है। मौके से कारतूस, खोखे और बम के अवशेष मिले हैं।