logo

कैबिनेट की बैठक आज, पेश किया जाएगा स्वास्थ्य बीमा योजना का नया प्रस्ताव

project19.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज मंगलवार शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में होगी। इस बैठक में 'मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना' का संशोधित प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य के कर्मचारियों, विधायकों और सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलने वाले बीमा लाभ से जुड़ी नई नियमावली तैयार की गई है।

पेंशनरों और उनके परिवारों को भी मिलेगा लाभ
सरकार ने पहले ही राज्यकर्मियों के लिए 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला किया था, लेकिन इसमें कुछ बदलाव की जरूरत थी। अब इसमें सुधार कर इसे फिर से पेश किया जा रहा है। इस योजना से झारखंड के डेढ़ लाख पेंशनरों और उनके परिजनों को भी इलाज की सुविधा मिलेगी। 
इसमें कर्मचारियों को सालाना 6000 रुपये प्रीमियम देना होगा। हर लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा। झारखंड सरकार ने इस योजना के लिए टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी से करार किया है। अगर इलाज का खर्च 5 लाख से अधिक होता है, तो भुगतान बफर स्टॉक से किया जाएगा। इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार 150 करोड़ रुपये की आकस्मिक निधि रखेगी। इसमें से 100 करोड़ रुपये योजना के संचालन में खर्च होंगे, जबकि 50 करोड़ रुपये आरोग्य सोसाइटी के बफर स्टॉक में रखे जाएंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर अधिक खर्च को कवर किया जा सके।

अब तक 2 लाख कर्मचारियों ने कराया निबंधन
स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए अब तक करीब 2 लाख राज्यकर्मी और पेंशनर निबंधन करा चुके हैं। सरकार इस योजना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है ताकि सभी सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कर सकें।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Cabinet Meeting Health Insurance Scheme