logo

CAG की रिपोर्ट ने झारखंड़ सरकार की पोल खोल दी- दीपक प्रकाश

DIPAK_PRAKASH4.jpg

रांची 
झारखंड़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सीएजी की रिपोर्ट पर राज्य सरकार को घेरा है। प्रकाश ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट ने वर्तमान राज्य सरकार की पोल खोलने का काम की है। यह सरकार झूठ और फरेब की मीनार पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना काल में राज्य की जनता की सेवा के लिए जो राशि आवंटित की गई थी। उसे भी खर्च करने में कोताही बरती। और अगर कुछ खर्च किया भी गया तो उस राशि की बंदरबाट की गई। सीएजी की रिपोर्ट ने राज्य सरकार की कथनी और करनी में अंतर की कलई खोल दी। इस सरकार को न तो आदिवासी और न ही मूलवासियों की चिंता है। यह सरकार सिर्फ और सिर्फ अपनी तिजोरी भरने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बात को राज्य की जनता तक ले जाने का काम करेगी और राज्य की जनता को हेमन्त सरकार की लूट और फरेब से अवगत कराएगी।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest