logo

कोकर और आसपास के इलाकों में कल 5 घंटे नहीं रहेगी बिजली, ये है कारण 

BIJLI_CUT.jpg

रांची 
मेंटेनेंस के कारण कोकर और आसपास के इलाकों में 2 मार्च को 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कोकर ग्रामीण फीडर में 33 केवी मेंटेनेंस का काम होने के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे कोकर, चुनाभट्टा, अयोध्यापुरी बांधगाड़ी, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, नामलौंग और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। वहीं कोकर शहरी फीडर में भी मेंटेनेंस के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे लालपुर, बीस रोड, वर्धमान कंपाउंड, कांटाटोली, सर्कुलर रोड और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest