logo

JOB : 12 से 20 हजार की नौकरी के लिए कल लग रहा है कैंप, करा लें रजिस्ट्रेशन 

JOBS.jpg

रांची: 

प्रदेश के रांची अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर रांची में 18 अगस्त को भर्ती कैंप लग रहा है। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक यह कैंप चलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन अपने निकटतम नियोजनालय में जाकर करवा सकते हैं। www. rojgar.jharkhand.gov.in / www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से लेकर 11.30 बजे तक अपनी उपस्थिति देनी होगी। इसके बाद वे कैंप में शामिल हो सकते हैं।


12,000 से लेकर 20,000 सैलरी 
 जिन्होंने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है उन्हें फिर रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। भर्ती कैंप को लेकर अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी ने कहा है कि रिक्ति निजी क्षेत्र की है। कैंप के लिए 3 कंपनियों के द्वारा अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी को काम के अनुरूप 12,000 से लेकर 20,000 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। 


इन कामों के लिए किया जाएगा हायर 
कंपनियों द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, डिलीवरी ब्वॉय, एंबुलेंस ड्राइवर, कॉल सेंटर, एलआईसी एजेंट, 108 एंबुलेंस कॉल सेंटर, वेयर हाउस पैकिंग, वेयर हाउस लोडिंग-अनलोडिंग आदि पद पर बहाली की जाएगी. वहीं, सिक्योरिटी गार्ड के लिए लंबाई 5 फीट 7 इंच होना अनिवार्य है। 18 साल से लेकर 40 साल हैं।