देवघर
उत्पाद सिपाही की दौड़ के दौरान देवघर गवर्नमेंट B.Ed कॉलेज के छात्र सूरज वर्मा की असामयिक मौत को लेकर देवघर के विभिन्न कॉलेजों के हजारों छात्रों ने प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला। सर्वप्रथम अंबेडकर चौक के पास मृतक सूरज वर्मा की तस्वीर को रखकर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। छात्रों ने शांतिपूर्ण कैंडल मार्च करते हुए VIP चौक की तरफ पड़ाव किया। जहां वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के पास पहुंचकर सूरज वर्मा के परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की गयी। इस बीच छात्रों की ओऱ से शांतिपूर्वक धरना दिया गया।
जेएसएससी व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। मांग की कि दौड़ के दौरान दुखद मौत होने वाले सभी विद्यार्थियों के परिवार को आर्थिक सहायता के साथ एक सरकारी नौकरी दिया जाए। छात्रों ने साफ-साफ कहा कि यह दुखद घटना केवल और केवल प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मी की गलती के कारण हुई है। सरकार को इस पर विशेष ध्यान देते हुए जल्द से जल्द उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ करवाई हो। मृतकों के परिवार को एक-एक करोड़ का मुआवजा तथा एक सरकारी नौकरी मिले।
मौके पर डॉ अमिताभ अमन (प्रभारी प्राचार्य), विकास कुमार, मयंक शेखर, रणजीत शर्मा, रौशन कुमार, संजीत उपाध्याय, कृष्ण के गोपालन, सोनू कुमार, रंजीत वर्मा, धनंजय वर्मा, प्रेम वर्मा, सूरज कुमार के अलावे रीतेश कुमार, सुशील कुमार राय, राजकुमार झा, अजय अंबेडकर, राहुल रॉय, नवनीत भारद्वाज, संजीव पाठक, रोहित कुमार, नीतीश कुमार, रोशनी कुमारी, पूजा सिंह, रितु पांडे, शैलजा कुमारी समेत हजारों छात्र उपस्थित थे।