रांची
JVM श्यामली में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के वॉलंटियर्स को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। ये वे छात्र थे जिन्होंने दो साल के कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूरा किया और विभिन्न सामाजिक कार्यों में योगदान दिया। पिछले दो वर्षों में एनएसएस वॉलंटियर्स ने स्वच्छ भारत अभियान, वंचित बच्चों को शिक्षित करने, पोषण अभियान से जुड़ने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य समरजीत जाना ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "एनएसएस और समाज सेवा का कार्य स्कूल से आगे भी जारी रहना चाहिए। सेवा भाव से न केवल समाज को लाभ मिलता है, बल्कि इससे व्यक्तित्व निर्माण भी होता है।"
एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी शशांक कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों के योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वॉलंटियर्स ने भी इस अवसर और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में उप प्राचार्य एस.के. झा, बी.एन. झा, संजय कुमार, सेक्शन इंचार्ज मती अनुपमा वास्तव, डीएसडब्ल्यू अमित राय, तथा टीएनसी एलन पटनायक सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। गौरतलब है कि JVM श्यामली, सीबीएसई का एकमात्र स्कूल है, जहां बीते 19 वर्षों से एनएसएस सक्रिय रूप से समाज सेवा के कार्यों में योगदान दे रहा है।