logo

डीजे और लाउडस्पीकर पर रात 10 से सुबह 6 बजे तक पूर्ण प्रतिबंध, SSP ने शिकायत के लिए जारी किया ये नंबर 

DJ0025.jpg

रांची 
रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे और लाउडस्पीकर बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की पुष्टि की है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस अवधि में ध्वनि प्रदूषण की घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:
•    मोबाइल नंबर: 9798300836
•    मोबाइल नंबर: 898779664
•    आपातकालीन नंबर: 112
शिकायतकर्ताओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी, और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest