logo

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में स्टार्टअप को बढ़ावा देने का निर्णय

cahimber.jpeg

रांची  

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Federation of Jharkhand Chamber of Commerce and Industries) की स्टार्टअप उप समिति की बैठक में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में फेस्ट लगाकर स्टार्टअप को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया। फेयर में स्टार्टअप उद्यमियों के लिए सेमिनार के आयोजन की बात भी कही गई। बैठक के दौरान स्टार्टअप में निवेश करने के लिए निवेशकों के साथ भी बैठक पर जोर दिया गया। इसके लिए सरकार से सहयोग लेने की बात कही गई। उप समिति के सदस्यों ने चैंबर को इस दिशा में आगे बढकर पहल करने का आग्रह किया।  उनके प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज को प्रमोट करने में सहयोग का भी आग्रह किया।

सरकार से लेंगे सहयोग 

स्टार्टअप्स उद्यमियों की सुविधा के लिए चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री और महासचिव परेश गट्टानी ने संयुक्त रूप से जल्द ही सभी स्टार्टअप उद्यमियों की एक बैठक करने की बात कही। ये बैठक सरकार और एमएसएमई के साथ कराने की बात कही इलमें सभी स्टार्टअप्स कंपनियों की समस्याएं साझा होगी और उनकी समस्याओं का निदान होने की बात कही। चैंबर अध्यक्ष ने स्टार्टअप्स उद्यमियों को चैम्बर की वेबसाइट पर निःशुल्क विज्ञापन देकर उन्हें प्रमोट करने की बात कही। यह भी आश्वस्त किया कि सभी सम्बद्ध संस्थाओं को साथ लेकर उनके सहयोग से भी स्टार्टअप्स को बढावा देने की दिशा में प्रयास किया जायेगा।


बैठक में ये लोग थे मौजूद
 
बैठक में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य साहित्य पवन, उप समिति चेयरमैन अमित अग्रवाल, वूमन स्टार्टअप उप समिति चेयरपर्सन अंकिता वर्मा, सदस्य, विशान्त शर्मा, पियूष कुमार कात्यायन, सतीश महतो, ऋतू राज, अनुराग साहा, सौरभ कुमार, प्रखर कुमार, आस्था किरण, नीलकमल भरतिया, मालविका शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।