logo

डॉ शशिबाला सिंह को बनाया गया RIMS का अंतरिम प्रभारी निदेशक 

SASHIBALA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
डॉ शशिबाला सिंह को रिम्स का अंतरिम प्रभारी निदेशक बनाया गया है। संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है। बता दें कि बीती देर रात रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया था। यह फैसला स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, जो रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष भी हैं, ने लिया है। डॉ. अंसारी ने बताया कि डॉ. राजकुमार को प्रशासनिक लापरवाही और सरकारी आदेशों की अनदेखी के चलते हटाया गया है। उन्होंने कहा कि रिम्स निदेशक ने विभाग और शासी परिषद की ओर से दिए गए कई जरूरी निर्देशों का पालन नहीं किया।

 

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Latest News RIMS Dr. Shashibala Singh Interim Director in Charge