द फॉलोअप डेस्कः
गुमला जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। कामडरा प्रखंड के कुलुबुरु गांव में एक बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मधुसूदन सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गांव में पिछले 3-4 दिनों से बिजली नहीं थी। मधुसूदन इसे ठीक करने के लिए ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा था। इसी दौरान 11 हजार वोल्ट की तार से करंट का झटका लगा। स्थानीय लोगों ने बिजली काटकर उसे नीचे उतारा और बसिया उप स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मधुसूदन अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं।