logo

एक ही मोहल्ले से 3 लोगों की निकली अर्थी, महाकुंभ से लौटते वक्त सड़क हादसे का हुए थे शिकार

3_ोीूपग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग निवासी 7 लोगों के शवों का शनिवार को अलग-अलग समय पर अंतिम संस्कार किया गया। इनमें से कटकमसांडी प्रखंड के एक पिता और बेटे की अर्थी एक साथ उठी, इसके बाद पड़ोसी मतिया देवी का शव भी निकाला गया। तीनों शवों को एक साथ श्मशान घाट ले जाया गया। इसके अलावा, हजारीबाग के नवादा निवासी अन्य मृतकों के शवों का भी अंतिम संस्कार किया गया। सभी लोग कुंभ स्नान से लौट रहे थे, और 20 फरवरी को उनकी गाड़ी जौनपुर (यूपी) में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में हजारीबाग के 10 लोग सवार थे, जिनमें से 7 की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। मृतकों में रंजीत यादव, आयुष यादव, और मतिया देवी (कनसार), केसिया देवी (नवादा), बेबी देवी (बढ़कागांव), पवन यादव (सिलवार) और चालक नितीश राणा (सलगांवा) शामिल हैं। सभी लोग 16 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए हजारीबाग से प्रयागराज गए थे।