logo

सिजुआ पहाड़ी क्षेत्र के निरीक्षण में अवैध मिट्टी खनन का पाया गया साक्ष्य, दर्ज कराई गई प्राथमिकी 

BALU2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बोकारो डीसी विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी बोकारो रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन में खनन विभाग की टीम ने बालीडीह थानांतर्गत सिजुआ पहाड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसमें स्थल पर अवैध रूप से मिट्टी खनन करने का साक्ष्य प्राप्त हुआ। उक्त स्थल की प्रशाखीय मापी कराई गई, जिसमें अवैध रूप से लगभग 1,77,450 घनफीट साधारण मिट्टी खनन किया हुआ पाया गया। इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध बालीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मौके पर खान निरीक्षक सीताराम टुडू और स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।

Tags - Jharkhand News Bokaro News Bokaro Hindi News Sijua Hill Area Illegal Soil Mining