द फॉलोअप डेस्कः
लोहरदगा जिले में शनिवार को हुए लगातार दूसरे दिन तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि से कई इलाको में भारी नुकसान हुआ है। लोहरदगा से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने राज्य सरकार से पीड़ित किसान और ग्रामीणों का जल्द सहयोग और आर्थिक सहायता करने की मांग की है। जिले के सदर प्रखंड, सेन्हा और भंडरा प्रखंड सहित जिले भर में आंधी तूफान, ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों की कमर टूट गई है। कई किसानों को ओलावृष्टि के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जिले में खासकर गेहूं की तैयार फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। साथ ही टमाटर, प्याज, आलू, गोभी सहित अन्य फसल भी ओलावृष्टि के कारण पूरी तरह बरबाद हो गई है। साथ ही कई ग्रामीणों के कच्चे मकान भी ओलावृष्टि के कारण पूरी तरह गिर गए है।
वहीं लोहरदगा से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने इस ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जल्द भरपाई और किसानों को मुवावजे के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करने की राज्य सरकार से मांग की है। सांसद सुखदेव भगत ने कहा निश्चित रूप से किसानों और ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ है जिसे लेकर कृषि विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से उपायुक्त के माध्यम से एक आकलन कर सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए किसानों और ग्रामीणों की मदद करना चाहिए। मै इसे लेकर विभाग के मंत्री से मिल इसपर त्वरित कार्रवाई करने की मांग करूंगा।