logo

हेमंत कैबिनेट की बैठक आज, नए थाना और OP के सृजन पर लगेगी मुहर

मसपासोलू1.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः 
आज यानि 5 अक्टूबर को झारखंड कैबिनेट की बैठक होनी है। बैठक दिन के 2 बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में होगी। बैठक में राज्य के निजी अस्पतालों-नर्सिंग होम में कार्यरत नर्सों की सेवा शर्तों के निर्धारण का प्रस्ताव आ सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही राज्य में नये थाने एवं ओपी बनाये जायेंगे। इन थानों की स्थापना व पद सृजन का प्रस्ताव है। ट्रैफिक के दो नये थानों के गठन का प्रस्ताव है। साइबर थाना के गठन का भी प्रस्ताव है। नेतरहाट में आयोजित होनेवाले इको रिट्रीट के लिए फिक्की को इंडस्ट्रीज पार्टनर बनाया जायेगा। इससे संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट के लिए भेजा गया है। दिसंबर माह में इको रिट्रीट फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है। 


इन प्रस्तावों पर भी लग सकती है मुहर 
इसके साथ ही देवघर, गिरीडीह, रांची और गुमला में 5000 मीट्रिक टन क्षमता के निर्माणानि शीत गृह के दूसरे पुनरीक्षित प्राक्कलन राशि 36.93 करोड़ का प्रशासनिक स्वीकृति दिया जा सकता है। इसको अवधि विस्तार देने पर भी निर्णय मुमकिन है। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में झारखंड सचिवालय सेवा के अंतर्गत सहायक शाखा पदाधिकारी से प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति दिए जाने के पर मुहर लगाई जा सकती है। इस संबंध में 19 जुलाई को विभागीय प्रोन्नति समिति की ओर से भी अनुशंसा की जा चुकी है। लोहरदगा में 23 जनवरी 2020 को विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में निकल गए जुलूस के दौरान पतराव आदमी और उत्पन्न सांप्रदायिक तनाव से प्रभावित व्यक्तियों की चल अचल संपत्ति के नुकसान की प्रतिपूर्ति के लिए 51 लाख रुपए मुआवजा देने का प्रस्ताव स्वीकृत किए जाने की संभावना है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N