logo

हेमंत सोरेन नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल, INDIA ने दिखाई एकता

लाैतददक10.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हो रही है। इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल नहीं होंगे। सुबह तक ऐसी चर्चा थी कि वे बैठक में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब यह तय हो गया है कि वे इसमें नहीं शामिल होंगे। नीति आयोग की बैठक 9:30 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन सीएम अपने आवास पर ही थे। इससे पहले, 24 जुलाई को कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने इस बात का खंडन नहीं किया था कि वह नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे। लेकिन देर रात तक सीएम दिल्ली नहीं गए।


इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक का बहिष्कार किया है, हालांकि पश्चिम बंगल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गई है। ममता बनर्जी ने कहा है कि वह नीति आयोग की मीटिंग में बंगाल की प्रॉब्लम्स और जरूरतों को रखेंगी। अगर उनकी बात सुनी गई तो ठीक, नहीं तो वह मीटिंग बीच में ही छोड़कर बाहर निकल जाएंगी। ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने एक बार फिर आवाज उठाई है कि इस नीति आयोग को बंद करो। उनके पास कोई वित्तीय अधिकार नहीं है। वे कुछ नहीं कर सकते हैं। वे साल में एक बार बैठक बुला लेते हैं, ताकि अपना चेहरा दिखा सकें। कृपया योजना आयोग को दोबारा ले आएं। योजना आयोग को देश का वास्तविक मूलभूत ढांचा होना चाहिए, जैसे वे पहले किया करते थे। ये नेताजी सुभाष चंद्र बोस की योजना थी, और आज़ादी के बाद से इस योजना आयोग ने देश और राज्यों के लिए बहुत काम किया है।’


क्या है नीति आयोग की बैठक का एजेंडा
'विकसित भारत @ 2047' दस्तावेज पर चर्चा
पेयजल की पहुंच, मात्रा और गुणवत्ता
बिजली की गुणवत्ता, एफिशिएंसी और विश्वसनीयता
स्वास्थ्य की पहुंच, सामर्थ्य और देखभाल की गुणवत्ता
स्कूली शिक्षा की पहुंच और गुणवत्ता
भूमि और संपत्ति की पहुंच, रजिस्ट्री, डिजिटलाइजेशन

Tags - NITI AayogPolicy Commission Government of India Economic Development Policy Making GovernanceDevelopment Agenda India's Growth Story Cooperative Federalism Transforming India