logo

हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि बढ़ी, 3 दिन और पूछताछ कर सकेगी ED

hemant_sad1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि एक बार फिर बढ़ गई है। 3 दिन और ईडी की रिमांड पर हेमंत सोरेन रहेंगे। विशेष जज राजीव रंजन की अदालत ने रिमांड अवधि पर सुनवाई हुई। ईडी की ओर से 4 दिन की मांग की गई थी। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने 31 जनवरी को घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद पूर्व सीएम को 2 फरवरी को रिमांड पर लिया था। इसके बाद से उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान कई अन्य पूर्व अफसरों से भी ईडी की टीम ने पूछताछ की है। इतना ही नहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से भी ईडी की टीम ने लगातार दो दिनों तक पूछताछ की।
खबर अपडेट की जा रही है....