logo

खूंटी में भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में 2 युवकों की मौत  

ACCIDENTYELLOW.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
खूंटी-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच-75ई पर मुरहू थाना क्षेत्र के जाते गांव के पास एक कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में 2 बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विपिन बोदरा और सुजीत सोय मुरुम के रूप में हुई है, जो मुरहू के कोनवा गांव के रहने वाले थे।  
हादसा इतना भयावह कि सिर हुआ गायब  

हादसा इतना भीषण था कि विपिन बोदरा का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे के बाद उसका सिर कहां गया, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस और ग्रामीण उसका सिर ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।  सूचना मिलने पर मुरहू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर लिया। हादसे के बाद कार चालक गाड़ी लॉक कर मौके से फरार हो गया।  
जानकारी के अनुसार, विपिन और सुजीत अपनी बाइक से कोनवा गांव जा रहे थे।  घटनास्थल की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार और बाइक दोनों तेज रफ्तार में थीं।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है। मुरहू थाना प्रभारी राम देव यादव ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों का गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।  

Tags - Jharkhand News Khunti News Khunti Hindi News Horrible road accident 2 dead