logo

सुदूरवर्ती इलाके में इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और कोंगाड़ी ने किया पेट्रोल पंप का उद्घाटन

IRFA0015.jpg

रांची/नामकुम

रिंग रोड से हटिया मार्ग के टोनको में स्थित हाई पी एंड टी पेट्रोल पंप स्टेशन का उद्घाटन स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, खिजरी विधायक और कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप, और कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने संयुक्त रूप से किया। ये पेट्रोल पंप नितिन तिर्की और पूजा अमृता उरांव द्वारा संचालित है। पंप का उद्घाटन से पहले, पेट्रोल पंप के संचालकों ने सभी अतिथियों का पारंपरिक सरना गमछा और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के खुलने से आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों को अब पेट्रोल-डीजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। लोग अब आसानी से इस नए पेट्रोल पंप से पेट्रोल-डीजल ले सकेंगे।


उद्घाटन के मौके पर क्वींस ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म एंजेल मेरिना तिर्की, एसपी स्पेशल ब्रांच मनीष टोप्पो, एडीएम रजनी इंदवार, शशि पन्ना, नवा विहान फाउंडर आर. अजय, एक्सक्यूटिव इंजीनियर संदीप तिर्की, डॉ. अलंकार उरांव, जिला परिषद सदस्य रिता होरो, मुखिया जिता कच्छप, कल्याण लिण्डा, माधो कच्छप, लाल मोहितनाथ शाहदेव, अजीत एक्का, शंकर गोप, आयुब अंसारी, अजीत सिंह, अरुण गोप, किशोर कांशी, आकाश तिर्की, विनोद कच्छप और अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive