रांची
राजधानी के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत चटकपुर बाजार में शुक्रवार की दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब बाइक सवार दो अपराधियों ने आकाश ज्वेलर्स के मालिक बसंत कुमार को गोली मार दी। यह सनसनीखेज वारदात दिनदहाड़े बाजार के बीचोंबीच अंजाम दी गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो युवक बाइक पर सवार होकर दुकान के पास पहुंचे और बिना किसी झंझट के बसंत पर फायरिंग कर दी। गोली सीधे उनके बाएं कंधे में लगी। घटना के बाद घायल बसंत को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सिटी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना के तुरंत बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावरों का पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन वे तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाकर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही रातू थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मौके से कुछ खाली खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश में जुट गई है।
फिलहाल, इस हमले के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस आपराधिक एंगल के साथ-साथ किसी कारोबारी रंजिश की भी जांच कर रही है। चटकपुर जैसे व्यस्त बाजार में हुई इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।