logo

संकल्प यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने आज रांची आएंगे जेपी नड्डा, कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी बीजेपी

jpnadda2.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
BJP की संकल्प यात्रा का आज समापन हो जाएगा। रांची के हरमू मैदान में यात्रा के समापन के मौके पर सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। इस संकल्प यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त से हुई थी। समापन समारोह को भव्य बनाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जेपी नड्डा इस मौके पर मौजूद रहेंगे। श्री नड्डा दोपहर 1 बजे के करीब रांची में होंगे। समापन समारोह में भाग लेने के शाम 5 बजे रांची से वापस लौट जाएंगे। आज की सभा में जेपी नड्डा राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील जनता से कर सकते हैं। अपने संबोधन से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। 


17 अगस्त से शुरू हुई थी यात्रा 
बीजेपी की संकल्प यात्रा के समापन समारोह के लिए रांची के हरमू मैदान में पूरी तैयारी कर ली गई है। पार्टी कार्यकर्तओं में उत्साह है। लगभग 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं लगभग 60 हजार लोगों के आने का अनुमान है। संकल्प यात्रा के समापन के साथ-साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का भी समापन होगा। बता दें कि बीजेपी की संकल्प यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त से हुई थी, जो 9 चरणों में चली। मालूम हो कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। बता दें कि यात्रा का नौवां और अंतिम चरण 26 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था जो 28 अक्टूबर को संयुक्त सभा के साथ संपन्न होगा। 26 अक्टूबर को बाबूलाल मरांडी ने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र और 27 अक्टूबर को ईचागढ़ और सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N

Trending Now