द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर में क्षत्रिय करणी सेवा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा स्थित गौड़गौड़ा चौक से करीब 200 मीटर दूर सड़क किनारे बरामद हुआ। घटनास्थल के पास उनकी टूटी हुई स्कूटी भी मिली, जबकि दाहिने हाथ में एक पिस्टल थी और शरीर पर कई जख्मों के निशान मौजूद थे। अपराधियों ने मामले को आत्महत्या दिखाने के लिए विनय सिंह के हाथ में पिस्टल थमा दी है। हालांकि पुलिस हत्या की आशंका को मजबूत मान रही है। आशंका ये भी है कि हत्या मानगो में चल रहे गैंगवार से जुड़ी हुई है। विनय सिंह, अपराधी गणेश सिंह का करीबी था। और आशंका जताई जा रही है कि विरोधी गैंग से जुड़े लोगों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया हो। कुछ दिन पहले विनय सिंह ने अपने मित्र बिल्ला पाठक को बताया था कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं। बिल्ला का कहना है कि विनय सिंह का प्रत्यक्ष रूप से किसी आपराधिक गतिविधि से कोई संबंध नहीं था।
रविवार सुबह विनय सिंह नाश्ता करने के बाद घर से निकले थे, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटे। जब परिजनों ने उन्हें फोन किया तो मोबाइल सिर्फ रिंग हो रहा था। खोजबीन के क्रम में परिजन उनकी दुकान पहुंचे, जहां पता चला कि वे वहां भी नहीं आए थे। इसके बाद उलीडीह थाना पुलिस को उनकी गुमशुदगी की सूचना दी गई। मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर बालीगुमा क्षेत्र में उनकी लोकेशन मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। काफी प्रयासों के बाद टेक्निकल टीम ने विनय सिंह का शव बरामद किया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने डिमना चौक को जाम कर दिया, जिससे एनएच-33 पर यातायात प्रभावित हो गया।
पटमदा के पुलिस उपाधीक्षक बच्चन देव कुजूर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।