logo

3 जनवरी को सीएम आवास में विधायक दल की बैठक, लिया जाएगा बड़ा फैसला

मसपदहेा.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
सीेएम हेमंत ने कल अपने आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 3 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में विधायक दल की बैठक होनी है। उन्होंने कहा 3 जनवरी 2024 को अपराह्न 04.30 बजे रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास (पुराना) के सभागार में गठबंधन दलों के विधायक गण की बैठक आहूत की गई है। इस बैठक में सभी सत्ता दल के विधायकों को उपस्थित होने को कहा गया है। यह बैठक कई मायनों में अहम है। गांडेय विधायक के इस्तीफा के बाद झारखंड की राजनीति में उबाल आ गया है। कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि कल बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।संभावना जतायी जा रही है कि कल कल्पना सोरेन के नाम पर सहमति भी बन सकती है।

जानकारी के मुताबिक राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन आज सुबह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से काफी देर तक चर्चा की है। तमाम संभावनाएं तलाशी जा रहीं हैं। पूरा खेल कानूनी रुप लेता दिख रहा है। अगर ईडी कोई एक्शन लेती है तो और काउंटर अटैक के लिए क्या विकल्प हो सकता है, इसपर मंथन का दौर चल रहा है।  झामुमो नेता सरफराज अहमद के गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा और तत्काल प्रभाव से स्पीकर द्वारा उसकी मंजूरी के बाद ही कयास लगाए जाने लगे थे कि किसी तरह का विषम परिस्थिति होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के हाथों में सत्ता सौंप सकते हैं। उनको विधायक दल का नेता चुनने में भी कोई अड़चन नहीं आएगी।