लातेहार
एंटी नक्सल ऑपरेशन के बीच माओवादियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है। शनिवार की रात लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत तोरीसोत गांव के पास नक्सलियों ने खनिज सर्वेक्षण में लगी कंपनी सीएमपीडीआई की दो ड्रिलिंग मशीन समेत कुल 8 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना के दौरान माओवादियों ने कई राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। यह इलाका सुदूरवर्ती और जंगलों से घिरा हुआ है, जहां सीएमपीडीआई की टीम भूगर्भीय सर्वेक्षण का कार्य कर रही थी। इसी दौरान माओवादियों ने हमला कर दिया और भारी नुकसान पहुंचाया। ये वारदात ऐसे समय में सामने आयी है, जब राज्य के विभिन्न जिलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं।
आज सुबह तक पलामू के डीआईजी वाई.एस. रमेश और लातेहार एसपी कुमार गौरव घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। प्रारंभिक जांच में इस वारदात को माओवादियों की करतूत माना जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस हमले ने इलाके में नक्सली चुनौती को फिर से उजागर कर दिया है। प्रशासन और खुफिया एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुट गई हैं।