logo

सीएम हेमंत सोरेन से नेतरहाट के मुखिया ने की मुलाकात, भूमि सर्वे शुरू करने की मांग

CM270000.jpg

रांची
महुआडांड़ प्रखंड और लातेहार जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर नेतरहाट पंचायत के मुखिया राम विष्णु नगेसिया और युवा नेता शशि पन्ना ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी, सड़क निर्माण, जल आपूर्ति और शिक्षा-स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा। युवा नेता शशि पन्ना ने लातेहार जिले में भूमि से संबंधित समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और पूर्व के आरएस सर्वे में हुई त्रुटियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2019 में लातेहार जिले में भूमि सर्वे के लिए कैबिनेट से प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन अब तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया और संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश देने की बात कही।


जनहित के मुद्दों पर मुखिया का जोर
मुखिया राम विष्णु नगेसिया ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता जनता की सेवा करना है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि पंचायत के हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनकी समस्याओं का समाधान हो।” उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को शीघ्र शुरू किया जाए और लंबित योजनाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
JPSC और JSSC परीक्षाओं को लेकर आग्रह
युवा नेता शशि पन्ना ने मुख्यमंत्री से जेपीएससी और जेएसएससी की लंबित परीक्षाओं को जल्द पूरा कर उनके परिणाम प्रकाशित करने की अपील की। उन्होंने बताया कि राज्य के युवाओं को सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं और रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जाए ताकि उम्मीदवारों का भविष्य सुरक्षित रह सके। उन्होंने यह भी मांग की कि नियमित परीक्षाओं के अभाव में कई अभ्यर्थियों की आयु सीमा समाप्त हो रही है, इसलिए उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जाए।


विकास कार्यों में तेजी लाने की मांग
मुखिया राम विष्णु नगेसिया ने मुख्यमंत्री से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, सड़कों की मरम्मत और जल आपूर्ति परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को इन बुनियादी सुविधाओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर नेतरहाट पंचायत के मुखिया राम विष्णु नगेसिया, युवा नेता शशि पन्ना और सामाजिक कार्यकर्ता आमिल दहंगा उपस्थित रहे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest